OTP एक सर्विस है जो ऑनलाइन
सर्विस देने वाली कंपनियां आपके सुरक्षा के लिए एक पासवर्ड कुछ Minute के लिए आपके रजिस्टर मोबाइल
नंबर पर पर भेजती है जो कुछ Minute तक आप यूज़ कर सकते हैं जब आपको ऑनलाइन कंपनी के सेवा का प्रयोग उस
समय कर रहे हो जैसे आप रिचार्ज करवा रहे हो उसमें अब SBI का ATM का Use करते हैं तो जो Mobile नंबर SBI के Branch में Register
है उस नंबर पर एक मैसेज आता
है यह जानने के लिए कि आप वही व्यक्ति
हैं जिनका यह register mobile no है । आप OTP का नंबर डालते हैं तब वह कंपनी आप का रिचार्ज कर देती
है।
OTP का लाभ –
आपका पैसा /Data /Information सुरक्षित है सीधा सादा यही मतलब है । इसलिए जो भी
नंबर बैंक में Register हो या कहीं Online
Service मे Register हो जैसे gmail, Facebook, Paytm etc उस register mobile no को अपने पास रखें ।
OTP का हानि –
यह तभी हो सकता है जब आप
अपने ऑनलाइन सर्विस से related जानकारी
किसी से share करते
है , जैसे ATM पिन नंबर, ATM Card
Details (ATM नंबर , Cvv no, card expiry date etc ),
online Service से related password Detail ,अपना mail ID, अपना Online information । इसलिए कभी भी अपनी Online सेवा से Related कोई भी जानकारी अपने तक ही
सीमित रखें कभी - कभी फर्जी call द्वारा call करके कितने ही फर्जी लोग यह
बोलते हैं कि मैं आपके बैंक से बोल रहा हूं मुझे अपने Account no और Pin no की जानकारी दो तो आप अपनी Online सेवा से Related जानकारी कभी भी फोन पर और ना दें क्योंकि बैंक कभी भी
फोन करके आपसे कोई भी जानकारी नहीं लेता है बल्कि वह हर चीज बैंक में आपके उपस्थित
होने पर ही गुप्त तरीके से लेता है क्योंकि यह सारी Information ही आपके खाते को सुरक्षित रखती है। इसलिए online सेवा
से related जानकारी को अपने तक ही रखे और सुरक्षित रहे।
Famous Online Service जो OTP देती है –
1.banking
Service
2.Mail
Service
3.Social
Media
4.Shopping Sites
5.Payment Service की Sites
No comments:
Post a Comment